Bihar Police Prohibition Constable Result 2023: मद्य निषेध कांस्टेबल का रिजल्ट जारी

Bihar Police Prohibition Constable Result 2023, बिहार पुलिस मद्य निषेध कांस्टेबल रिजल्ट 2023, Bihar Police Madhya Nishedh Result 2023

Bihar Police Prohibition Constable Result 2023: सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड ऑफ कॉन्स्टेबल CSBC बिहार के द्वारा दिनांक 10 जुलाई 2023 को बिहार मद्य निषेध कांस्टेबल रिजल्ट को जारी कर दिया गया है। वे सभी उम्मीदवार जो बिहार पुलिस मद्य निषेध कांस्टेबल भर्ती 2022-23 के अंतर्गत लिखित परीक्षा में शामिल हुए थे वह बिहार पुलिस मद्य निषेध कांस्टेबल रिजल्ट 2023 को चेक कर सकते है। रिजल्ट देखने की सीधी लिंक लेख में ही दी है गई।

Join Whatsapp Group
Join Now
Join Telegram Group
Join Now

Bihar Police Prohibition Constable Result 2023 Out

बिहार पुलिस मद्य निषेध कांस्टेबल के रिजल्ट की प्रतीक्षा कर रहे उम्मीदवारों का इन्तजार खत्म हो चुका है, CSBC ने Bihar Police Prohibition Constable Result 2023 के रिजल्ट को आधिकारिक वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर दिनांक 10 जुलाई 2023 को जारी कर दिया है। वे सभी उम्मीदवार जो लिखित परिखा में शामिल हुए थे वह बिहार पुलिस मद्य निषेध कांस्टेबल रिजल्ट 2023 लेख में दी गई सीधी लिंक के माध्यम से चेक कर सकते है।

विज्ञापन 02/2022 के क्रम में दिनांक 14.05.2023 (रविवार) को कुल 3,65,215 (तीन लाख पैंसठ हजार दो सौ पन्द्रह) अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा आयोजित की गई थी, लिखित परीक्षा में 2,69,370 अभ्यर्थी सम्मिलित हुए। 207 अभ्यर्थी कदाचार के आधार पर अयोग्य घोषित किए गए। 13,276 अभ्यर्थियों की उत्तर पुस्तिकाओं को गलत/अपूर्ण सूचना अंकित करने के कारण अभ्यर्थीता रद्द की गयी तथा 2,55,887 अभ्यर्थियों की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया गया है।

बिहार पुलिस मद्य निषेध कांस्टेबल रिजल्ट 2023 का विवरण

एग्जाम का नामबिहार पुलिस मद्य निषेध कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2023
परीक्षा विभागकेंद्रीय चयन पर्षद
पद का नाम मद्य निषेध कांस्टेबल
विज्ञापन संख्या02/2022
परीक्षा का आयोजन14 मई 2023 (रविवार)
परीक्षा का माध्यमऑनलाइन
परीक्षा के रिजल्ट की स्थितिघोषित
परीक्षा रिजल्ट घोषित10 जुलाई 2023
श्रेणीरिजल्ट
आधिकारिक वेबसाइट csbc.bih.nic.in

बिहार पुलिस मद्य निषेध कांस्टेबल रिजल्ट 2023

बिहार पुलिस मद्य निषेध कांस्टेबल का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर चेक किया जा सकता है। रिजल्ट देखने की सीधी लिंक लेख में ही दे दी गई है। हालाँकि जो उम्मीदवार परीक्षा में उत्तीर्ण हुए है वह आधिकारिक वेबसाइट के संपर्क में भी बने रहें और इस पेज को बुक मार्क कर लें ताकि लेटेस्ट अपडेट मिलता रहे

महत्वपूर्ण तिथियां

ऑनलाइन आवेदन शुरू14 नवंबर 2022
आवेदन करने की अंतिम तिथि14 दिसम्बर 2022
शुल्क भुगतान अंतिम तिथि14 दिसम्बर 2022
एडमिट कार्ड जारी हुए26 अप्रैल 2023
परीक्षा की तिथि 14 मई 2023
रिजल्ट जारी हुआ10 जुलाई 2023

Vacancy Details

श्रेणीपदों की संख्या
अनारक्षित272
आर्थिक रुप से कमजोर वर्ग हेतु68
अनुसूचित जाति114
नुसूचित जनजाति07
अत्यंत पिछड़ा र्ग 124
पिछड़ा वर्ग83
पिछड़ा वर्ग महिला 21
कुल पद 689

चयन प्रक्रिया

  • लिखित परीक्षा (100 अंक) – योग्यता
  • शारीरिक माप परीक्षण (पीएमटी)
  • शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी)- 100 अंक
  • दस्तावेज़ सत्यापन
  • चिकित्सा परीक्षण

How To Check Bihar Police Prohibition Constable Result 2023

परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार बिहार पुलिस मद्य निषेध कांस्टेबल का रिजल्ट 2023 निम्न चरणों के माध्यम से चेक कर सकते है:

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर विजिट करें
  • अब होमपेज पर, Prohibition Dept पर क्लिक करें, एक नई लिस्ट ओपन होगी
  • यहां Date – 10-07-2023 के तहत Prohibition Constable के रिजल्ट की लिंक पर क्लिक करें
  • जैसे ही आप क्लिक करेंगे, रिजल्ट की PDF फ़ाइल ओपन हो जाएगी
  • अब सूची में अपना रोल नंबर खोज कर अपना परिणाम चेक कर लें, रोल नंबर खोजने के लिए CTRL+F का उपयोग किया जा सकता है।
  • रिजल्ट में केवल उन्ही उम्मीदवारों के नाम शामिल है जिन्होंने लिखित परीक्षा में अहर्ता प्राप्त की है और फिजिकल टेस्ट के लिए क्वालीफाई किया है।

क्या होगी अगली प्रक्रिया

अगले चरण में अभ्यर्थियों को प्रमाण-पत्रों के सत्यापन के साथ-साथ, शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) यथा- दौड़, गोला फेंक तथा ऊॅंची कूद आदि में सम्मिलित एवं उत्तीर्ण होना अनिवार्य होगा। शारीरिक योग्यता के न्यूनतम निर्धारित मापदण्ड में कोई छूट अनुमान्य नहीं होगी। मद्य निषेध सिपाही पद पर नियुक्ति हेतु चयन के लिए अंतिम मेधा सूची शारीरिक दक्षता परीक्षा के अधीन तीनों स्पर्धाओं (यथा-दौड़, ऊॅंची कूद एवं गोला फेंक) में प्राप्त कुल अंकों के आधार पर तैयार की जायेगी।

यह भी देखें: UPSSSC Enforcement Constable Vacancy 2023 – प्रवर्तन कांस्टेबल के पदों पर भर्ती

Bihar Police Prohibition Constable Result 2023 Link

उम्मीदवार नीचे दी गई इस सीधी लिंक के माध्यम Bihar police madhya nishedh result 2023 चेक कर सकते है। और लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ सकते है।

Bihar Police Madhya Nishedh Result 2023 देखेंClick Here
टेलीग्राम चैनल ज्वाइन करेंClick Here
यूट्यूब चैनल ज्वाइन करेंClick Here
फेसबुक पेज लाइक करेंClick Here

Bihar Police Madhya Nishedh Result 2023 FAQs:

Bihar Police Madhya Nishedh Result 2023 कैसे देखें?

रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर चेक किया जा सकता है। रिजल्ट देखने की प्रक्रिया का उल्लेख इस लेख में किया गया है।

Bihar Police Madhya Nishedh Result 2023 कब जारी हुआ है?

बिहार पुलिस मद्य निषेध कांस्टेबल का रिजल्ट 2023 दिनांक 10 जुलाई 2023 को जारी किया गया है।

2 Comments

Leave a Comment

Follow