बिहार पुलिस होमगार्ड सिपाही भर्ती 2020: सेंट्रल सेलेक्शन बोर्ड ऑफ कांंस्टेबल (CSBC) ने बिहार होमगार्ड मे सिपाही के 551 पदो पर भर्ती के लिए ऑनलाईन आवेदन आमंंत्रित किये है। Bihar Home Guard Online Form 2020 मे आवेदन करने मे रूचि रखने वालेे उम्मीदवार इसके लिए ऑनलाईन आवेदन कर सकते है। इससे संंबंंधित सारी जानकारी आपको नीचे विस्तारपूर्वक दी गई है। आप इसे पढ सकते है इसकी सामान्य जानकारी इस प्रकार है।
बिहार होमगार्ड भर्ती 2020 – बिहार होमगार्ड ऑनलाईन फॉर्म 2020
अनुक्रम
भारतीय उम्मीदवारो के लिए एक अच्छा अवसर है। केंद्रीय चयन बोर्ड ऑफ कांस्टेबल (CSBC) ने बिहार होमगार्ड मे 551 सिपाही पदो की नियुक्ति के लिए एक विज्ञापन जारी किया है। जिसके अनुसार उम्मीदवार बिहार होमगार्ड मेंं सिपाही (constable) के पद पर भर्ती की जायेगी, इसकी सारी जानकारी यहा दी हुई है जो इस प्रकार है।
बिहार होमगार्ड सिपाही भर्ती 2020 के लिये महत्वपूर्ण तिथिया
महत्वपूर्ण तिथिया
आवेदन प्रारंभिक तिथि
3 जुलाई 2020
आवेदन अंंतिम तिथि
3 अगस्त 2020
भुगतान की अंंतिम तिथि
3 अगस्त 2020
परीक्षा की तिथि:
जल्द अपडेट होगी
प्रवेश पत्र डाउनलोड तिथि
जल्द अपडेट होगी
बिहार पुलिस होमगार्ड सिपाही भर्ती 2020 के लिये आयु सीमा
आयु सीमा
न्यूनतम आयु
18 वर्ष
अधिकतम आयु
25 वर्ष
होमगार्ड के लिए
24 से 50 वर्ष
एसटी/एससी/ओबीसी को शाशन के नियमानुसार छूट दी जायेगी
बिहार होमगार्ड ऑनलाईन फॉर्म 2020 पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त विधालय/बोर्ड से 12वी/इंंटरमीडिएट/समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए।
बिहार पुलिस होमगार्ड सिपाही वैकेंसी 2020 के लिए शारीरिक मानक
इस भर्ती के अंंर्तगत सभी वर्गो महिला और पुरुषो के लिए अलग-अलग शारीरिक मानक निर्धारित है। जिसमे हाईट, छाती, और वजन का मापन होगा। लेकिन ध्यान देने वाली वात यह है कि इन सभी मानको मेंं पास होना आवश्यक है। और छाती का मापन केवल पुरुष उम्मीदवारो के लिए है। शारीरिक मानको की जानकारी इस प्रकार है।
पुरूष उम्मीदवारो के लिए
वर्ग
हाईट
छाती
वजन
जनरल/ओबीसी
165 सेमी
81/86 सेमी
उम्र अनुसार
एसटी/एससी
160 सेमी
79/84 सेमी
EBC
162 सेमी
81/86 सेमी
महिला उम्मीदवारो के लिए
वर्ग
हाईट
वजन
सभी वर्ग के लिए
155 सेमी
उम्र अनुसार
बिहार पुलिस होमगार्ड सिपाही भर्ती 2020 फिजिकल टेस्ट
जो उम्मीदवार लिखित परीक्षा मे पास होगा उसके लिए फिजिकल टेस्ट मे भाग लेने का मौका मिलेगा। बिहार पुलिस होमगार्ड मे कई प्रकार के फिजिकल टेस्ट होते है। और खास बात यह है, कि इनमे हर एक फिजिकल टेस्ट केे लिए अंंक निर्धारित है। जिस की जानकारी इस प्रकार है।
1600 मीटर दौड (अधिकतम 50 अंंक)
केवल पुरुष उम्मीदवारो के लिए
समय
अंंक
5 मिनट से कम
50 अंंक
5 मिनिट से 5 मिनट 20 सेकेंंड तक
40 अंंक
5 मिनिट 20 से 5 मिनिट 40 सेकेंंड तक
30 अंंक
5 मिनिट 40 सेकेंंड से अधिक 6 मिनट तक
20 अंंक
1 किमी दौड (अधिकतम 50 अंंक)
केवल महिला उम्मीदवारो के लिए
समय
अंंक
4 मिनट से कम
50 अंंक
4 मिनिट से 4 मिनट 20 सेकेंंड तक
40 अंंक
4 मिनिट 20 से 4 मिनिट 40 सेकेंंड तक
30 अंंक
4 मिनिट 40 सेकेंंड से अधिक 5 मिनट तक
20 अंंक
गोला फेंंक ( अधिकतम 25 अंंक)
पुरुष उम्मीदवारो के लिए 16 पौंंड का गोला न्यूनतम 16 फीट फेंंकना होगा।
केवल पुरुष उम्मीदवारो के लिए
दूरी अंंतराल
अंंक
16 से 17 फीट तक
09 अंंक
17 फीट से ज्यादा 18 फीट तक
13 अंंक
18 फीट से ज्यादा 19 फीट तक
17 अंंक
19 फीट से ज्यादा 20 फीट तक
21 अंंक
20 फीट से ज्यादा
25 अंंक
महिला उम्मीदवारो को 12 पौंंड का गोला न्यूनतम 12 फीट फेंंकना होगा।
केवल महिला उम्मीदवारो के लिए
दूरी अंंतराल
अंंक
12 से 13 फीट तक
09 अंंक
13 फीट से ज्यादा 14 फीट तक
13 अंंक
14 फीट से ज्यादा 15 फीट तक
17 अंंक
15 फीट से ज्यादा 16 फीट तक
21 अंंक
16 फीट से ज्यादा
25 अंंक
ऊँची कूंंद (अधिकतम 25 अंंक)
पुरुष उम्मीदवारो को न्यूनतम 4 फीट ऊँचाई को पास करना होगा।
केवल पुरुष उम्मीदवारो के लिए
ऊँचाई
अंंक
04 फीट
13 अंंक
04 फीट 04 इंंच
17 अंंक
04 फीट 08 इंंच
21 अंंक
05 फीट
25 अंंक
04 फीट से कम
फेल
महिला उम्मीदवारो को न्यूनतम 3 फीट ऊँचाई को पास करना होगा।
केवल महिला उम्मीदवारो के लिए
ऊँचाई
अंंक
03 फीट
13 अंंक
03 फीट 04 इंंच
17 अंंक
03 फीट 08 इंंच
21 अंंक
04 फीट
25 अंंक
03 फीट से कम
फेल
रिक्तियों का विवरण
हर एक वर्ग के लिए रिक्तियो कि अलग-अलग संंख्या निर्धारित है। जिसकी सारी जानकारी यहां दी गई है
ग्रह रक्षको (Home guard) के लिए रिक्तिया:-
होम गार्ड के लिए निर्धारित रिक्तिया
वर्ग
कुल पद
सामान्य वर्ग (GEN)
121
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS)
30
पिछडा वर्ग की महिला (BC Female)
09
पिछडा वर्ग (BC)
36
अत्यंंत पिछडा वर्ग (EBC)
54
अनुसूचित जाति (SC)
48
अनुसूचित जनजाति (ST)
03
कुल पद
301
आम उम्मीदवारो (Freshers) के लिए रिक्तिया:-
आम अभ्यार्थीयो के लिए निर्धारित रिक्तिया
वर्ग
कुल पद
सामान्य वर्ग (GEN)
99
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS)
25
पिछडा वर्ग की महिला (BC Female)
08
पिछडा वर्ग (BC)
28
अत्यंंत पिछडा वर्ग (EBC)
47
अनुसूचित जाति (SC)
40
अनुसूचित जनजाति (ST)
03
कुल पद
250
आवेदन कैसे करे
Bihar Home Guard Sepoy Online Form 2020 या आवेदन करने के लिए उम्मीदवारो को आधिकारिक वेबसाईट www.csbc.bih.nic.in पर जाना होगा। ऑनलाईन आवेदन दो भागो मे भरा जायेगा जिसमे पहले आवेदन मे उम्मीदवारो को रजिस्ट्रेशन करना होगी जिसमे सामान्य जानकारी को भरना होगा। और दूसरे भाग मे उम्मीदवार व्यक्तिगत जानकारी, भरने के साथ शैक्षणिक योग्यताओ की जानकारी को भी भरना होगा और फोटो हस्ताक्षर सहित वह सभी जरूरी शैक्षिक प्रमाणपत्र अपलोड करने होगे जिसकी जानकारी ऑनलाईन आवेदन मे मांंगी गई है। इसके लिए आपको आधिकारिक वेबसाईट पर जाना होगा। आवेदन मेंं पूछी गई सारी जानकारी को ध्यानपूर्वक भरकर ऑनलाईन आवेदन को सबमिट करे। सबमिट करने के बाद आप अपने अनुसार निर्धारित भुगतान विधि का चयन कर आवेदन शुल्क का भुगतान कर सकते है।
उम्मीदवारो को सलाह दी जाती है कि ऑनलाईन आवेदन करने से पहले आधिकारिक विज्ञापन और दी गई सारी जानकारी को ध्यानपूर्वक पढे उसके बाद ही ऑनलाईन आवेदन करे।