ग्रामीण डाक सेवक कैसे बने? GDS के कार्य, सैलरी और योग्यता

ग्रामीण डाक सेवक कैसे बने: ग्रामीण डाक सेवक के बारे में जानने के लिए इच्छुक उम्मीदवारों के लिए India Post GDS के बारे में सारी जानकारी इस लेख के माध्यम से मिलने वाली है। यह लेख उम्मीदवारों द्वारा खोजी जा रही जानकारी जैसे जीडीएस क्या होता है, ग्रामीण डाक सेवक सैलरी, ग्रामीण डाक सेवक कैसे बने, ग्रामीण डाक सेवक क्या है, ग्रामीण डाक सेवक भर्ती नियम, ग्रामीण डाक सेवक के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए आदि से सम्बंधित है।

देश में Gramin Dak Sevak के हजारो पदों पर भर्तियां समय समय पर होती रहती है। वे उम्मीदवार जो पहली बार इसके बारे में सुनते है तो उनके मन में इसके बारे में जानने की इच्छा होती है की Gramin Dak Sevak GDS Kya Hai? एवं इसके लिए योग्यता क्या होनी चहिये।

यह लेख उम्मीदवारों के ग्रामीण डाक सेवक से सम्बंधित सभी सवालो के जबाबो से उल्लेखित है। आइये जीडीएस क्या होता है इसके बारे में जानने का प्रयास करते है।

gds eligibility

ग्रामीण डाक सेवक क्या है (Gramin Dak Sevak In Hindi)

यह नए उम्मीदवारों के द्वारा सबसे ज्यादा पूछे जाने वाला सवाल है? ग्रामीण डाक सेवक का अर्थ हम इसके नाम के द्वारा ही समझ सकते है। साधारण भाषा में कहें तो ग्रामीण क्षेत्रों में डाक के कार्य करने वाला कार्यकर्ता ही डाक सेवक कहलाता है। आपके घर तक डाक पहुंचाने वाला डाकिया भी एक डाक सेवक है

ग्रामीण क्षेंत्रो में Dak Sevak को अन्य और कार्य भी सौपे जा सकते है। जरूरत पढ़ने पर इन्हे ग्रामीण क्षेत्रो में सरकारी योजनाओ के बारे में जानकारी हेतु, खातों के बारे में जानकारी हेतु, ऑनलाइन फॉर्म आदि के बारे में जानकारी हेतु आदि कार्य भी सौपे जा सकते है। बड़े पैमाने पर सरकार के द्वारा विभिन्न राज्यों में इन पदों पर भर्ती होती है।

ग्रामीण डाक सेवक के लिए योग्यता (Eligibility Criteria)

यह सबसे महत्वपूर्ण जानकारी है, की Gramin Dak Sevak के लिए योग्यता या पात्रता क्या होनी चाहिए। पात्रता की बात करके तो हमे आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार होने वाली भर्ती प्रक्रिया के तहत इन पदों के लिए निर्धारित पात्रता रखना अनिवार्य है। इसके तहत हम शैक्षिक योग्यता, आयु सीमा और अन्य के बारे में चर्चा करेंगे।

ग्रामीण डाक सेवक के लिए आयु सीमा

जैसे ही भारतीय डाक विभाग के द्वारा इन पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी होती है उम्मीदवारों को आयु सीमा के बारे में जानकारी दे दी जाती है। Gramin Dak Sevak के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से लेकर अधिकतम आयु 40 वर्ष तक होनी चाहिये।

आरक्षित श्रेणियों के उम्मीदवारों को भर्ती और सरकारी नियमो के अनुसार अधिकतम आयु में छूट दी जा सकती है।

Gramin Dak Sevak Age Limit in Hindi:

न्यूनतम आयु18 वर्ष
अधिकतम आयु 40 वर्ष

ग्रामीण डाक सेवक शैक्षिक योग्यता

इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को शिक्षा के तौर पर पात्रता होना जरूरी है एवं स्थानीय भाषा के बारे में जानकारी होना भी बेहद ही महत्वपूर्ण है। यदि आप एक उम्मीदवार है और आप इन पदों पर आवेदन करना चाहते है तो आपको शैक्षिक योग्यता में पात्र होना आवश्यक है जिसका विवरण इस प्रकार है

Gramin Dak Sevak GDS Qualification In Hindi:

  • इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को केन्द्रीय/राज्य बोर्ड से मान्यता प्राप्त विद्यालय से 10वी/हाई स्कूल कक्षा गणित और अंग्रेजी के साथ पात्र अंकों के साथ उत्तीर्ण होना आवश्यक है।
  • आवेदक को स्थानीय भाषा का अध्ययन करना चाहिए अर्थात; (स्थानीय भाषा का ज्ञान होना चाहिए)

अन्य योग्यता की बात कहे तो उम्मीदवारों के पास निम्न का होना भी आवश्यक है:

  • कंप्यूटर का ज्ञान
  • साइकिल चलाने का ज्ञान
  • आजीविका के पर्याप्त साधन

ग्रामीण डाक सेवक भर्ती नियम:

  • उम्मीदवारों के द्वारा जमा किए गए ऑनलाइन आवेदन के आधार पर नियमानुसार स्वचालित रूप से जारी मेेरिट सूची के अनुसार उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा ।
  • 10वीं कक्षा में प्राप्त अंक ही चयन को अंतिम रूप देने के मापदंड होंगे। उच्च शैक्षिक योग्यता के लिए कोई महत्व नही दिया जायेगा। संबंधित बोर्ड के मानदंडों के अनुसार सभी विषयों में उत्तीर्ण होना आवश्यक है।
  • अंक सूची में दोनों अंक और ग्रेड वाले उम्मीदवारों को केवल अंकों के साथ आवेदन करना होगा। और ज्यादा जानकारी के लिए आधिकारिक अधिसूचना पढ़े

ग्रामीण डाक सेवक सैलरी 2023

आपकी जानकारी के लिए और बता दे तो ग्रामीण डाक सेवक के तहत डाक से सम्बंधित एक से अधिक प्रकार के पद आते है, इनकी सैलरी दिन में समय के अनुसार किये गए कार्य के आधार पर बनाई जाती है और उसके अनुसार ही Gramin Dak Sevak Ki Salary मासिक तौर पर दी जाती है।

जीडीएस को समय से संबंधित निरंतरता भत्ता (TRCA) और उस पर महंगाई भत्ता के रूप में परिलब्धियों का भुगतान किया जाता है। विभिन्न श्रेणियों के लिए लागू टीआरसीए या GDS Ki Salary निम्नानुसार हैं

Gramin Dak Sevak Ki Salary 2023

श्रेणीTRCA
ब्रांच पोस्टमास्टर (BPM)12,000/- – 29,380/-
सहायक ब्रांच पोस्टमास्टर (ABPM)10,000/- – 24,470/-
डाक सेवक10,000/- – 24,470/-

अब अगर ग्रामीण डाक सेवक को मिलने वाली सैलरी की बात करे तो इसको टेबल में देख सकते है। जिसमे ग्रामीण डाक सेवक के तहत ब्रांच पोस्टमास्टर (BPM) को न्यूनतम टीआरसीए 12000/- रुपये प्रति माह और अधिकतम 29,480 रुपये है। और

सहायक ब्रांच पोस्टमास्टर (ABPM) और डाक सेवक (GDS) के लिए न्यूनतम टीआरसीए 10000/- रुपये प्रति माह और अधिकतम 24,470 रुपये है। उम्मीदवार भ्रमित ना हो तो इसलिए बता दे की यह मासिक वेतन ही है जिसे समय संबंधित निरंतरता भत्ता (TRCA) के रूप में दिया जाता है।

डाक सेवक को क्या-क्या करना होता है?

यह एक अच्छा प्रश्न की Gramin Dak Sevak Ke Karya क्या-क्या होते है? जैसा की हमने डाक सेवा के तहत आने वाले पदों के बारे में जानकारी उल्लेखित की है। अब हम ग्रामीण डाक सेवक के कार्य के बारे में जानने का प्रयास करते है।

डाक सेवक के कार्यो को हम पद के अनुसार उल्लेखित कर रहे है, जिसका विवरण इस प्रकार है

ब्रांच पोस्टमास्टर (BPM) के कार्य:

  • शाखा डाक प्रबंधक या ब्रांच पोस्ट मास्टर पर ही ग्राम पंचायत के डाक कार्यो की जिम्मेदारी होती है।
  • ब्रांच के तहत होने वाले डाक कार्यो का प्रबंधन करना इन्ही के हाथो में होता है
  • सरकारी योजनाओ एवं नए खाते खोलने सम्बंधित बढ़ाबा देने का काम भी ब्रांच पोस्टमास्टर का ही होता है।
  • डाक विभाग द्वारा दिये जा रही सभी डाक सेवाओं के प्रचार और विभाग के ग्राहक सेवा केंद्रों (सीएससी) आदि में विभिन्न सेवाओं का संचालन आदि की जिम्मेदरी भी इन्ही के कंधो पर होती है
  • स्पीड पोस्ट, बुक पोस्ट, मनी आर्डर आदि से सम्बंधित देखभाल करना भी इनका काम है

सहायक ब्रांच पोस्टमास्टर (ABPM) के कार्य:

  • आईपीपीबी के टिकटों/स्टेशनरी की बिक्री, वाहन और डाक की डिलीवरी, जमा/भुगतान/अन्य लेनदेन का कार्य करने की जिम्मेदारी
  • विभाग द्वारा समय-समय पर निर्धारित तरीके से बीपीएम डाक संचालन में सहायता की जिम्मेदारी
  • विभाग द्वारा प्रदान किए जा रहे उत्पादों और सेवाओं का विपणन और प्रचार और विभाग के ग्राहक सेवा केंद्रों (सीएससी) आदि में विभिन्न सेवाओं का संचालन करना आदि
  • ABPM को अपने नियमित कर्तव्यों के अतिरिक्त आदेश दिए जाने पर बीपीएम की संयुक्त ड्यूटी करने की भी आवश्यकता हो सकती है
  • वरिष्ठों द्वारा सौंपा गया कोई अन्य कार्य जैसे आईपीओ/एएसपीओ/एसपीओ/एसएसपीओ आदि करने की जिम्मेदारी भी सहायक शाखा डाक प्रबंधक की होती है।

ग्रामीण डाक सेवक के कार्य:

  • डाक टिकटों/स्टेशनरी की बिक्री, घर पर मेल की डिलीवरी, आईपीपीबी के जमा/भुगतान/अन्य लेनदेन और पोस्टमास्टर/सब पोस्टमास्टर द्वारा सौंपे गए अन्य कार्यो की जिम्मेदारी
  • डाक सेवकों को रेलवे मेल सर्विस (RMS) के सॉर्टिंग कार्यालयों में काम करना पड़ सकता है
  • मेल कार्यालयों में डाक सेवक मेल बैगों की रसीद, बैगों के ट्रांसशिपमेंट आदि का काम संभालना पड़ सकता है।
  • डाक सेवक विभागीय डाकघरों के सुचारू कामकाज के प्रबंधन में पोस्ट मास्टर्स / सब पोस्टमास्टर्स की सहायता करेंगे और पोस्ट मास्टर या आईपीओ / एएसपीओ / एसपीओ / एसएसपीओ / एसआरएम /एसएसआरएम द्वारा सौंपे गए विपणन, व्यवसाय खरीद या कोई अन्य कार्य करेंगे आदि

ग्रामीण डाक सेवक कैसे बने?

हमने Gramin Dak Sevak GDS के बारे में सभी जानकारी तो जानली, अब Gramin Dak Sevak kaise bane इसके बारे में भी जानना आवश्यक है। यदि आप भी भारतीय डाक विभाग में ग्रामीण डाक सेवक बनना चाहते है तो आपको कुछ प्रक्रियाओं को फॉलो करना होगा

ग्रामीण डाक सेवक बनने की प्रक्रिया निम्न चरणों से होकर गुजरती है:

  • ऑनलाइन आवेदन
  • शॉर्टलिस्ट/मेरिट
  • दस्तावेज सत्यापन
  • मेडिकल

ऑनलाइन आवेदन

समय-समय पर डाक विभाग के द्वारा इन पदों के लिए भर्तियां निकली है और विभाग द्वारा GDS Bharti Notification जारी किया जाता है। विभाग द्वारा निर्धारित नियत तिथि तक ऑनलाइन आवेदन करना आवश्यक होता है।

आवेदन करने के लिए उन सभी पात्रताओं का होना अनिवार्य है जिसका विवरण हम पहले ही देख चुके है। जैसे शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा

शॉर्टलिस्ट/मेरिट

आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों को कक्षा 10वी / हाई स्कूल के अंको के आधार पर रिक्तियों की संख्या के अनुपात में शॉर्टलिस्ट किया जाता है और मेरिट तैयार की जाती है। मेरिट सूची में शामिल उम्मीदवार अगली प्रक्रिया में शामिल होते है।

दस्तावेज सत्यापन

इस प्रक्रिया के तहत मेरिट सूची में शामिल हुए उम्मीदवारों के मूल दस्तावेजों (Original Documents) को चेक किया जाता है। दस्तावेजों परिक्षण में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवार मेडिकल टेस्ट के लिए पात्रता प्राप्त करते है।

मेडिकल

इन सभी प्रक्रियाओं के बाद विभागानुसार मेडिकल में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवार का पद के अनुसार रिक्तियों की संख्या के आधार पर चयन कर लिए जाता है।

और इन सभी प्रकियाओं से होते हुए हम ग्रामीण डाक सेवक बन सकते है।

FAQs

GDS Ka Full Form In Hindi क्या है?

GDS Ka Full Form ” ग्रामीण डाक सेवक” है।

ग्रामीण डाक सेवक को क्या-क्या करना होता है?

ग्रामीण डाक सेवक को डाक वितरत के साथ विभाग द्वारा सौपे गए अन्य कार्य भी करने होते है, इन सभी कार्यो की जानकारी इस लेख में उल्लेखित की गयी है।

हमे आशा है आपको ग्रामीण डाक सेवक कैसे बने? GDS के कार्य, सैलरी और योग्यता के बारे में दी गई जानकारी जरूर पसंद आई होगी। एजुकेशन, सरकारी जॉब, और अन्य जानकारी के लिए आप समय समय पर hindiexamalert.com को विजिट कर सकते है।

सोशल मीडिया पर Update प्राप्त करने
के लिए Join करें

Join TelegramJoin Youtube
Facebook Instagram

Leave a Comment