ARO Sambalpur Army Rally 2024: एआरओ संबलपुर अग्निवीर ऑनलाइन फॉर्म

Photo of author
Written By Jay Kumar
Updated:

ARO Sambalpur Army Rally 2024: सेना भर्ती कार्यालय संबलपुर (ओडिशा) ने अग्निपथ योजना के तहत वर्ष 2024-25 के लिए अग्निवीर भर्ती रैली के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये है। ओडिशा के अंगुल, बरगढ़, बलांगीर, डोगरह, ढेंकानाल, झारसुगुड़ा, क्योंझर, सुबर्णपुर, सम्बलपुर & सुंदरगढ़ जिले के वह सभी अविवाहित पुरुष उम्मीदवार जो एआरओ संबलपुर अग्निवीर भर्ती 2024-25 के लिए आवेदन करने के इच्छुक है वह आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in के माध्यम से अग्निवीर चयन परीक्षा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन/आवेदन कर सकते है।

Social Icon WhatsApp Channel Join Now
Social Icon WhatsApp Channel Join Now

ARO Sambalpur Army Rally 2024 के बारे में सभी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे हाइट, फिजिकल टेस्ट, मेडिकल टेस्ट, आवेदन कैसे करना है? भर्ती रैली कब होगी, अग्निवीर भर्ती के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए?, फिजिकल टेस्ट कैसा होगा? हाइट कितनी होनी चाहिए? आदि अन्य सभी जानकारी जो ARO Sambalpur Agniveer Rally से समबन्धित है सभी का विवरण नीचे दिया गया है।

ARO Sambalpur Army Rally 2024-25

सेना भर्ती कार्यालय संबलपुर प्रत्येक वर्ष ओडिशा के अंगुल, बरगढ़, बलांगीर, डोगरह, ढेंकानाल, झारसुगुड़ा, क्योंझर, सुबर्णपुर, सम्बलपुर & सुंदरगढ़ जिले के उम्मीदवारों के लिए सेना भर्ती रैली का आयोजन करता है। ARO Sambalpur Army Rally 2024 में लाखो उम्मीदवार आवेदन करते है और इस भर्ती के लिए तैयारी करते है। ARO Sambalpur Agniveer Notification 2024-25 के बारे में सभी आवश्यक विवरण को यहां उल्लेखित किया गया है। आइये इसकी जानकारी प्राप्त करते है।

ARO Sambalpur Army Rally 2024, Army Agniveer Rally Aro Sambalpur 2024, Army Agniveer Recruitment ARO Sambalpur 2024, Army Recruitment Office Sambalpur, ARO Sambalpur Agniveer Bharti 2024, ARO Sambalpur Army Agniveer Bharti 2024, एआरओ संबलपुर आर्मी अग्निवीर भर्ती 2024, सेना भर्ती कार्यालय संबलपुर
ARO Sambalpur Army Rally 2024

ARO Sambalpur Army Rally 2024-25: एआरओ संबलपुर अग्निवीर रैली का विवरण

संगठनभारतीय सेना
भर्ती कार्यालयसंबलपुर (ओडिशा)
पद का नामअग्निवीर (सभी ट्रेड)
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटjoinindianarmy.nic.in

ARO Sambalpur Army Rally 2024-25 में शामिल जिले

एआरओ संबलपुर अग्निवीर रैली में केवल ओडिशा के निम्न जिलों के उम्मीदवार ही भाग ले सकते है। जिनको यहां सूचीबद्ध किया गया है।

ARO Sambalpur Army Rally 2024-25 की महत्वपूर्ण तिथियां

एआरओ संबलपुर अग्निवीर रैली 2024-25 – अग्निपथ योजना के अंतर्गत सेना भर्ती दो चरणों में पूरी होती है, Phase I और Phase II, पहले चरण में अग्निवीर चयन परीक्षा (CEE) और दूसरे चरण में भर्ती रैली फिजिकल टेस्ट का आयोजन होता है। इसका विवरण इस प्रकार है:

ARO Sambalpur Army Rally Phase I: Important Dates

इवेंटमहत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन/आवेदन प्रारंभ13 फरवरी 2024
रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि22 मार्च 2024
ऑनलाइन एग्जाम (CEE)22 अप्रैल 2024
एडमिट कार्डSoon
CEE रिजल्टSoon

ARO Sambalpur Army Rally Phase II: Important Dates

इवेंटमहत्वपूर्ण तिथियां
भर्ती रैली प्रारंभ2024
भर्ती रैली का समापनUpdate Soon
मेडिकल टेस्टUpdate Soon
एडमिट कार्डUpdate Soon
फाइनल रिजल्ट/मेरिटUpdate Soon

ARO Sambalpur Agniveer Notification 2024-25

भारतीय सेना मे सैनिक होना एक गर्व की बात है। भारतीय सेना विश्व की सबसे ताक़तवर सेनाओं मे से एक है। इसलिये भारतीय सेना मे भर्ती होना कोई आसान काम नही है। भारतीय सेना मे चयनित होने के लिये उम्मीदवार को सेना भर्ती रैली चयन प्रक्रिया के अंतर्गत बहुत सी प्रक्रियाओ से होकर गुजरना पड़ता है। ARO Sambalpur Army Rally 2024 की चयन प्रक्रिया में निम्न चरण शामिल है।

ARO Sambalpur अग्निवीर भर्ती की चयन प्रक्रिया

  • स्टेज 1. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (Online Registration)-
  • स्टेज 2. कंप्यूटर आधारित कॉमन एंट्रेंस एग्जाम (CEE)
  • स्टेज 3. भर्ती रैली फिजिकल टेस्ट (Physical Test)
  • स्टेज 4. दस्तावेजो की जांंच (Documents Checking)
  • स्टेज 5. मेडीकल एग्जाम (Medical Test )
  • स्टेज 6. मेरिट लिस्ट (Final Result)

ARO Sambalpur Army Rally 2024-25 Categories

हमारी भारतीय सेना विश्व की सबसे बडी, ताक़तवर और लोकप्रिय सेनाओं मे से एक है। इसलिये इसमे मे कई प्रकार के Trades और Categories होती है। उम्मीदवार अपने Qualification के अनुसार इन Trades मे भाग ले सकते है। जो इस प्रकार है:

  1. अग्निवीर सामान्य ड्यूटी (GD)
  2. अग्निवीर टेक्निकल (Technical)
  3. अग्निवीर क्लर्क (Office Assistance/skt)
  4. अग्निवीर ट्रेडमैन (8वी पास)
  5. अग्निवीर ट्रेडमैन (10वी पास)

ARO Sambalpur Army Rally 2024-25 के लिए Qualification

  • अग्निवीर सामान्य ड्यूटी (GD): कक्षा 10वी 45% अंकों के साथ पास होना चाहिये एवं कक्षा 10वी मे प्रत्येक विषय मे 33 अंक होना चाहिये। और यदि बोर्ड Grading प्रणाली को फॉलो करता है तो ब्यक्तिगत सभी विषयों में D Grade (33-40) या सभी का कुल C2 Grade होना चाहिए।
  • अग्निवीर क्लर्क (Office Assistance): उम्मीदवार को किसी भी स्ट्रीम (कला, वाणिज्य, विज्ञान) में कुल मिलाकर न्यूनतम 60% अंक और प्रत्येक विषय में न्यूनतम 50% के साथ कक्षा 10+2 / इंटरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए एवं कक्षा 12वीं में अंग्रेजी और गणित/अकांउट/बुक कीपिंग में 50% अंक प्राप्त करना अनिवार्य है।
  • अग्निवीर टेक्निकल (Technical): कक्षा 12वी/इंंटरमीडिएट PCM ( फिजिक्स, केमिस्ट्री, गणित और अग्रेंंजी ) विषय के साथ पास होना चाहिये एवं कक्षा 12वी/इंंटरमीडिएट मे कुल 50 प्रतिशत और प्रत्येक विषय मे 40 अंंक होना चाहिये।
  • अग्निवीर ट्रेडमैन (8वी पास): 8वी कक्षा सामान्य पास होना चाहिये, कक्षा 8वी मे कोई स्थायी प्रतिशत की शर्त लागू नही है पर कक्षा 8 वी मे प्रत्येक विषय मे 33 अंक होना चाहिये
  • अग्निवीर ट्रेडमैन (10वी पास): 10वी कक्षा सामान्य पास होना चाहिये  कक्षा 8वी मे कोई स्थायी प्रतिशत की शर्त लागू नही है पर कक्षा 10 वी मे प्रत्येक विषय मे 33 अंक होना चाहिये

ARO Sambalpur Army Rally 2024: Age Limit, Height & Chest

श्रेणीआयु सीमाहाइट (सेमी)छाती (सेमी)
अग्निवीर जीडी17 ½ -2116977-82
अग्निवीर क्लर्क (Office Assistance)17 ½ -2116277-82
अग्निवीर टेक्निकल17 ½ -2116977-82
अग्निवीर ट्रेडमैन (8वी पास)17 ½ -2116977-82
अग्निवीर ट्रेडमैन (10वी पास)17 ½ -2116977-82

ARO Sambalpur Army Rally 2024 Relaxation: शारीरिक मानकों में छूट

श्रेणीऊंचाई (सेमी)छाती (सेमी)वजन (किग्रा)
रिलेशन (सम्बन्ध)212
उत्कृष्ट खिलाड़ी (राष्ट्रीय/राज्य और वे जिन्होंने जिला, कॉलेज/स्कूल राज्य/विश्वविद्यालय/बोर्ड चैम्पियनशिप का प्रतिनिधित्व किया)।235

ARO Sambalpur Army Rally 2024: Physical Test

एआरओ संबलपुर अग्निवीर रैली 2024-25 भर्ती रैली प्रक्रिया के Phase II के तहत उम्मीदवार को फिजिकल टेस्ट देना होगा है। इन शारीरिक परीक्षण को पास करने के बाद उम्मीदवारों का मेडिकल एग्जाम होगा

Army Agniveer Rally Aro Sambalpur 2024, Army Agniveer Recruitment ARO Sambalpur 2024, Army Recruitment Office Sambalpur, ARO Sambalpur Agniveer Bharti 2024, ARO Sambalpur Army Agniveer Bharti 2024, एआरओ संबलपुर आर्मी अग्निवीर भर्ती 2024, सेना भर्ती कार्यालय संबलपुर

1600 Meter Running (1.6 मील दौड़):

ग़्रुपसमय अंंतरालअंंक
Group I5 मिनट 30 सेंकेंड तक60 अंंक
Group II5 मि. 30 सेंकेंड से 5 मि. 45 सेंकेंड तक40 अंंक

Pull Ups ( बीम ):

पुल-अप्सअंक
10 पुल-अप40 अंक
09 पुल-अप33 अंक
08 पुल-अप27 अंक
07 पुल-अप21 अंक
06 पुल-अप16 अंक
06 से कमफेल

9 Feet Ditch & Zig-Zag Balance

9 फीट गड्डाबैलेंंसिग बीम (Zig-Zag)
अर्हता प्राप्त करने की आवश्यकता हैअर्हता प्राप्त करने की आवश्यकता है
Leave (छुट्टी)
छुट्टी का अनुदान भारतीय सेना की अत्यावश्यकताओं के अधीन होगा। अग्निवीर के लिए उनकी सेवा की अवधि के दौरान निम्नलिखित छुट्टियां लागू हो सकती हैं: –
वार्षिक अवकाश: प्रति वर्ष 30 दिन
बीमार छुट्टी: चिकित्सा सलाह के आधार पर

ARO Sambalpur Army Rally 2024 के लिए आवश्यक दस्तावेज़

ARO Sambalpur Army Rally 2024 के अंतर्गत होने वाले फिजिकल टेस्ट में उम्मीदवारों को मूल दस्तावेजों और उनकी कॉपी को भर्ती स्थल पर ले जाना अनिवार्य होगा। शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवार चरण II के लिए निर्धारित तिथि और समय पर निर्धारित भर्ती रैली स्थल पर निम्नलिखित मूल दस्तावेजों/प्रमाणपत्रों के साथ दो सत्यापित फोटोकॉपी के साथ रिपोर्ट करेंगे:-

  • प्रवेश पत्र (Admit Card)
  • फोटो (Photographs)
  • शैक्षिक प्रमाण पत्र (Education Certificates)
  • निवास प्रमाण पत्र (Domicile Certificate)
  • जाति प्रमाण पत्र (Caste Certificate)
  • धर्म प्रमाण पत्र (Religion Certificate)
  • विधा लय चरित्र प्रमाण पत्र (School Character Certificate)
  • चरित्र प्रमाण पत्र (Character Certificate)
  • अविवाहित प्रमाण पत्र (Unmarried Certificate)
  • रिलेशनशिप प्रमाण पत्र ( यदि हो तो )
  • खेल प्रमाण पत्र (Sports Certificate) यदि हो तो
  • शपथ प्रमाण पत्र (Affidavit)
  • पेन कार्ड/आधार कार्ड/ बैंक अकांंउट 

अधिक जाने: आर्मी भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? पूरी जानकारी देखें

यह भी पढ़ें: आर्मी भर्ती में रिलेशनशिप, खिलाड़ियों, NCC, कंप्यूटर कोर्स, और डिप्लोमा वालो को लिखित परीक्षा में कितने बोनस अंक मिलते है?

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs:)

आवेदन करेंClick Here
CEE Exam NotificationClick Here
भर्ती का नोटिफिकेशनजारी नहीं हुआ
आवेदन कैसे करेंClick Here
एडमिट कार्डClick Here
आधिकारिक वेबसाइटClick Here
ज्वाइन वाट्सऐप चैनलClick Here
ज्वाइन टेलीग्राम चैनलClick Here

ARO Sambalpur में कौन-कौन से जिले शामिल है?

ARO Sambalpur में odisha के Angul, Bargarh, Balangir, Dograh, Dhenkanal, Jharsuguda, Keonjhar, Subarnapur, Sambalpur & Sundergarh जिले शामिल है।

एआरओ संबलपुर अग्निवीर रैली भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कहाँ से किये जा सकते है?

ARO Sambalpur आर्मी अग्निवीर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in के माध्यम से ही किये जा सकते है।

Social Icon WhatsApp Channel Join Now
Social Icon WhatsApp Channel Join Now

Leave a Comment