एपीएससी ग्रुप 2 हॉल टिकट डाउनलोड 2024, यहां देखें डायरेक्ट लिंक, psc.ap.gov.in

एपीएससी ग्रुप 2 हॉल टिकट डाउनलोड 2024, APSC Group 2 Hall Ticket Download 2024
APSC Group 2 Hall Ticket Download 2024

एपीएससी ग्रुप 2 हॉल टिकट डाउनलोड 2024: आंध्र प्रदेश लोक सेवा आयोग (एपीपीएससी) के द्वारा हाल ही में विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर समूह 2 सेवाएँ सामान्य/सीमित भर्ती के लिए हॉल टिकट जारी कर दिए गए है। इन भर्ती में सफलतापूर्वक आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवार इस लेख में दी गई डायरेक्ट लिंक से एपीएससी ग्रुप 2 हॉल टिकट डाउनलोड 2024 कर सकते है।

APSC Group 2 Hall Ticket Download 2024 करने के लिए OTPR आईडी और पासवर्ड के माध्यम से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के पात्र है। एपीएससी ग्रुप 2 हॉल टिकट 2024 को डाउनलोड कैसे करना है? इसका विवरण भी यहां उल्लेखित किया गया है।

एपीएससी ग्रुप 2 हॉल टिकट डाउनलोड 2024

एपीएससी ग्रुप 2 हॉल टिकट को दिनांक 14 फरवरी 2024 को गई विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया था। एपीपीएससी ने हॉल टिकिट और परीक्षा के तिथि के संबंध में उम्मीदवारों को सूचना के माध्यम से जानकारी दी गई थी

आयोग द्वारा जारी सूचना में कहा गया था की यहां बताया गया है कि ग्रुप- II सेवा भर्ती के लिए स्क्रीनिंग टेस्ट (वस्तुनिष्ठ प्रकार) 25.02.2024 को सुबह 10.30 बजे से दोपहर 1.00 बजे तक (सामान्य अध्ययन और मानसिक क्षमता) 24 जिला केंद्रों पर आयोजित होने वाला है। हॉल टिकट डाउनलोड करने के लिए 14/02/2024 को आयोग की वेबसाइट (https://psc.ap.gov.in) पर होस्ट किए जाएंगे। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे पहले से ही हॉल टिकट डाउनलोड कर लें और उस पर दिशानिर्देश और निर्देश पढ़ लें। उन्हें पहले से आवंटित परीक्षा केंद्र का स्थान भी सुनिश्चित करना चाहिए, ताकि परीक्षा के दिन समय पर परीक्षा स्थल पर पहुंच सकें।

एपीपीएससी ग्रुप 2 हॉल टिकट 2024 अवलोकन

परीक्षा विभागआंध्र प्रदेश लोक सेवा आयोग (एपीपीएससी)
पद का नामग्रुप 2 पद
पदों की संख्या897
हॉल टिकट की स्थितिजारी
एपीएससी ग्रुप 2 हॉल टिकट जारी14 फरवरी 2024
आधिकारिक वेबसाइटpsc.ap.gov.in

एपीपीएससी ग्रुप 2 एडमिट कार्ड 2024 लिंक

एपीपीएससी ग्रुप 2 एडमिट कार्ड 2024 की लिंक आधिकारिक वेबसाइट पर ही उपलब्ध है। हमने यहां उसकी सीधी लिंक लिंक उपलब्ध कराइ है जिसके माध्यम आप सीधे हाल टिकिट वाले पेज पर पहुंच कर जरूरी जानकारी दर्ज करके एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है।

एपीपीएससी ग्रुप 2 हॉल टिकट 2024 की महत्वपूर्ण तिथियां

ग्रुप- II सेवाओं के अंतर्गत आने वाले पदों के लिए पात्र उम्मीदवारों को आयोग की आधिकारिक वेबसाइट psc.ap.gov.in के माध्यम से दिनांक 21/12/2023 से आवेदन प्रारम्भ हुए थे और आवेदन करने की अंतिम तिथि 10/01/2024 थी महत्वपूर्ण तिथियों का विवरण इस प्रकार है।

आवेदन प्रारम्भ21 दिसंबर 2023
आवेदन की अंतिम तिथि10 जनवरी 2024
एडमिट कार्ड जारी14 फरवरी 2024
ग्रुप 2 परीक्षा तिथि25 फरवरी 2024

एपीएससी ग्रुप 2 हॉल टिकट डाउनलोड 2024 करने की प्रकिया

इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार यहां दिए गए कुछ सरलतम स्टेप्स को फॉलो करके APSC Group 2 Hall Ticket Download कर सकते है। इसका विवरण इस प्रकार है:

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट psc.ap.gov.in पर विजिट करें
  • अब मुख्य पेज पर ‘Download Hallticket’ पर क्लिक करें
  • एक नया पेज ओपन होगा, यहाँ OTPR ID और Password दर्ज करें और लॉगिन करें
  • लॉगिन होते ही आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा
  • इसके डाउनलोड कर लें और भविष्य के संदर्भ के लिए इसका प्रिंट आउट निकाल लें

APSC Group 2 Exam 2024: एपीपीएससी ग्रुप 2 परीक्षा समय

समूह 2 पदों के लिए राज्य भर में 25 फरवरी 2024 को लिखित परीक्षा का आयोजन होगा, इसकी तैयारी पहले से ही आयोग द्वारा कर ली गई है। इस तिथि में सुबह 10.30 बजे से दोपहर 01.00 बजे तक सामान्य अध्ययन और मानसिक योग्यता विषयों के लिए परीक्षा का आयोजन राज्य के 24 जिलों में किया जाएगा।

APSC Group 2 Hall Ticket Download 2024 Link

यहां दी जा रही सीधी लिंक के माध्यम से उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है। APSC Group 2 Hall Ticket Download करने से पहले उम्मीदवार आवेदन पत्र जरूर साथ रखे जिसमे OTPR ID और पासवर्ड साथ में रखे, इनके माध्यम से ही लॉगिन करके एडमिट कार्ड डाउनलोड किया जा सकता है।

एडमिट कार्ड डाउनलोड करेंClick here
एग्जाम नोटिसClick here
ऑफिसियल वेबसाइटClick here

Haryana Civil Judge Admit Card 2024: हरियाणा सिविल जज एडमिट कार्ड हुए जारी, चेक करें hpsc.gov.in

Leave a Comment