Air force X Group Eligibility In Hindi – एयरफोर्स एयरमेंन X ग्रुप योग्यता क्या है इसका उत्तर अभ्यर्थी इंटरनेट पर अक्सर खोजते रहते है। लेकिन उसमे से ज्यादातर उत्तर अग्रेजी में होते है जबकि कई अभ्यार्थी यह जानकारी हिंदी में जानना चाहते है. यहां आपको सभी Indian Air Force Group X से संबंधित सारी जानकारी बताई जायेगी, जैसे की IAF Airforce Group X Group Age Limit क्या है? Airforce X Group Qualification क्या है? Airforce X Group Selection Process क्या है? एयरफोर्स ग्रुप x फिजिकल टेस्ट कैसा होता है। इसकी विस्तृत जानकारी आपको आगे दी गई है।
जरूरी सूचना: अब Airforce Y और X Group में एयरमैन की जो भर्ती पहले होती थी वह अब अगिनवीर के तहत होगी, जिसमे कुछ योग्यताओ में बदलाव किया गया है। इम्मीदवरो को सलाह है की इसके लिए नई योग्यता या पात्रता मानदंड के लिए यह लेख पढ़ें – click here
एयरफोर्स एयरमेंन X ग्रुप योग्यता – Air Force (IAF) X Group Eligibility In Hindi
हमारी भारतीय वायु सेना विश्व की सबसे ताकतवर वायुसेनाओ में से एक है। इसमे शामिल होना बडे गर्व की वात है। लेकिन एयर फोर्स ज्वाईन करने के लिए लाखो अभ्यर्थी मेहनत करते है लेकिन कुछ अभ्यार्थी ही है जिनका इसमे चयन हो पाता है। आईये जानते है कि इंडियन एयरफोर्स एक्स ग्रुप के लिए जरूरी योग्यताए क्या है।
आयु सीमा इंडियन एयरफोर्स ग्रुप X:-
IAF Group X मे आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु सीमा 17 वर्ष से 21 वर्ष तक होनी चाहिये 21 वर्ष से अधिक आयु के उम्मीदवार इसके लिये आवेदन नही कर सकते है।
Education Instructor के लिए आयु सीमा 20 से 25 वर्ष एवं 20 से 28 वर्ष होनी चाहिए
Age Limit IAF Airmen Group X in Hindi:-
न्यूनतम आयु | 17 वर्ष |
अधिकतम आयु | 21 वर्ष |
एजुकेशन इंस्ट्रक्टर | 20-25 वर्ष |
एजुकेशन इंस्ट्रक्टर | 20-28 वर्ष |
एजुकेशन इंस्ट्रक्टर की आयु सीमा का निर्धारण के लिए शर्ते अलग-अलग है इसकी जानकारी आगे दी गई है |
शैक्षिक योग्यता इंडियन एयरफोर्स ग्रुप X:-
Education Qualification IAF X Group in Hindi:-
कक्षा 10+2/हायर सेकेंड्री/ समकक्ष परीक्षा किसी भी स्टेट बोर्ड/केन्द्रीय बोर्ड से मान्यता प्राप्त विद्यालय से भौतिकी, गणित और अंग्रेजी विषय के साथ न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ पास होना चाहिए और अंग्रेजी विषय मे न्यूनतम 50 अंक होने चाहिए।
या
किसी भी सरकारी मान्यता प्राप्त पोलिटेक्निक संस्था से 3 वर्षीय इंंजीनियरिंंग डिप्लोमा किसी भी Stream से न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ पास होना चाहिए और अँग्रेजी विषय मे न्यूनतम 50 अंक होना अनिवार्य है।
Education Instructor Trade (आयुसीमा 20-25 वर्ष) के लिए:-
(i) अग्रेजी के साथ बीए या B.Sc भौतिकी या मनोविज्ञान / रसायन विज्ञान / गणित / आईटी / कंप्यूटर विज्ञान / सांख्यिकी में से एक विषय के रूप में या BCA न्यूनतम 50% अंकों के साथ
(ii) सरकारी मान्यता प्राप्त संस्थान से न्यूनतम 50% अंकों के साथ बी.एड डिग्री।
(iii) स्नातक और बीएड कार्यक्रमों को यूजीसी / एनसीटीई / सक्षम मान्यता प्राधिकरण द्वारा मान्यता दी जानी चाहिए।
Education Instructor Trade (आयुसीमा 20-28 वर्ष) के लिए –
(i) अंग्रेजी / मनोविज्ञान में एमए या गणित / भौतिकी / सांख्यिकी / कंप्यूटर विज्ञान / आईटी या एमसीए में 50% अंकों के साथ M.Sc
(ii) सरकारी मान्यता प्राप्त संस्थान से न्यूनतम 50% अंकों के साथ बी.एड डिग्री।
(iii) ग्रेजुएशन, पोस्ट-ग्रेजुएशन और बीएड कार्यक्रमों को यूजीसी / एनसीटीई / सक्षम मान्यता प्राधिकरण द्वारा मान्यता दी जानी चाहिए।
शारीरिक मानक वायुसेना ग्रुप एक्स – Physical Standard Airforce X Group Eligibility In Hindi
एयरफोर्स ग्रुप एक्स में शामिल होने के लिए अभ्यार्थीयों को नीचे दर्शाए गए शारीरिक मानको में योग्य होना चाहिए जो कि इस प्रकार है।
Physical Standard Airforce Airmen X Group in Hindi:-
लंंबाई (height) | 152.5 सेमी |
छाती (chest ) | न्यूनतम 5 सेमी फुलाव |
वजन (weight) | लंंबाई और उम्र अनुसार |
एयरफोर्स एयरमेंन ग्रुप एक्स फिजिकल टेस्ट:-
Airforce X Group Eligibility In Hindi – लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले सभी उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षा PET/PMT में शामिल होना पडता है। जिसे फिजिकल टेस्ट भी कहा जाता है।
यह फिजिकल टेस्ट आर्मी की तुलना में थोडा सरल होता है। आगे के चरण में जाने के लिए इसमें उत्तीर्ण होना आवश्यक है।
इंडियन एयरफोर्स ग्रुप एक्स फिजिकल टेस्ट की जानकारी इस प्रकार है।
पढ़िए:- अग्निपथ अग्निवीर योजना भर्ती क्या है
› 12वी के बाद वायुसेना कैसे ज्वाईन करें?
› एयरमेंन ग्रुप Y के लिए योग्यता क्या-क्या है?
Indian Air Force X Group Physical Eligibility in Hindi:-
1600 मीटर दौड़ – 6 मिनट 30 सेंकेंड |
10 पुश अप (Push-ups) |
20 उठक बैठक (Qquats) |
इस फिजिकल टेस्ट में एक अभ्यार्थी को 1600 मीटर दौड (1.6 Mile Running) 6 मिनिट 30 सेकेंड तक पूरी करनी होती और 10 पुश-अप एवं 20 उठक-बैठक लगानी होती है।
चयन प्रक्रिया इंडियन एयरफोर्स ग्रुप एक्स
पूरी चयन प्रक्रिया कई चरणो से होकर गुजरती है। एयरफोर्स एक्स ग्रुप में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को नीचे दर्शायी गयी प्रक्रियाओ से होकर गुजरना होगा जो कि इस प्रकार है।
- लिखित परीक्षा (Online Written Test)
- फिजिकल फिटनेस टेस्ट
- अनुकूलन क्षमता टेस्ट -1 और अनुकूलन क्षमता टेस्ट -2
- मेडिकल टेस्ट
- मेरिट लिस्ट
ऑनलाईन आवेदन कैसे करें:-
भारतीय वायुसेना के दवारा प्रत्येक वर्ष देश के युवाओ को वायु सेना में भर्ती किया जाता है।
इसके लिए सर्वप्रथम ऑनलाईन आवेदन करना होता है। यह आवेदन केवल आधिकारिक वेबसाईट के माध्यम से ही किया जा सकता है।
अभ्यार्थीयों को सलाह है कि Airforce X Group Eligibility In Hindi की अधिक जानकारी के लिए ऑफिसियल वेबसाईट जरूर विजिट करे।
महत्वपूर्ण जानकारी – Airforce X Group Eligibility In Hindi
भारतीय वायुसेना ग्रुप एक्स के लिए केवल पुरूष अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकते है। अभ्यर्थी ध्यान रखे कक्षा 12वी या अन्य कक्षा में अग्रेजी विषय में न्यूनतम 50 अंक होना ही चाहिए। ज्यादा जानकारी के लिए आप आधिकारिक वेबसाईट विजिट कर सकते है।
ऑफिसियल वेबसाईट | airmenselection.cdac.in |
यदि यह जानकारी पसंद आइ हो तो इसे शेयर जरूर करे आप इसी प्रकार के नये अपडेट के लिए आप हमसें सोसल मीडिया पर भी जुड सकते है। जिसकी लिंक नीचे दी गई है।
Youtube से जुडे | सब्सक्राईब करे |
टेलीग्राम चैनल से जुडे | जॉईन करे |
फेसबुक पेज से जुडे | लाईक करें |
Nice
Thanks
Sir, kya airforce agniveer form me 17 year par form fill kar sakate hain
No, 17 ½ hona jaruri hai