आर्मी भर्ती परीक्षा की तैयारी कैसे करे – कुछ जरूरी स्टेप्स

आर्मी भर्ती परीक्षा की तैयारी कैसे करे: आज के इस लेख के माध्यम से उम्मीदवार आर्मी अगिनवीर की परीक्षा के लिए तैयारी कर सकते है। हमने आगे इससे सम्बंधित कुछ स्टेप्स बताये है, जिसको ध्यान रखते हुए यदि आप इसकी तैयारी करते है तो यह आपको परीक्षा में मदद कर सकती है।

आर्मी भर्ती परीक्षा की तैयारी कैसे करे?

एक सही प्लान बनाए:

यदि आप clerk/Skt ke written exam को पास करके क्लर्क/स्टोरकीपर मे चयनित होना चाहते है तो सबसे पहले आपको एक सही प्लान बनाना होगा। जिसमे आपका हर विषय पर ध्यान रहेगा और सभी विषयों की तैयारी आसानी से होगी। इसका मतलब यह है की हर एक विषय का एक निश्चित समय बना दे और उस समय मे केवल उसी विषय के बारे मे पूरा अभ्यास करे जिसका समय आपने उस विषय के लिये दिया है।

रोज़ अखबार पढ़े :

CEE पास करने के लिए  आपको प्रतिदिन अखबार पढ़ना चाहिये क्योंकि Exam मे करेंट अफेयर्स के प्रश्न पूछ लिये जाते है। जिसमे वर्तमान मे हुई किसी भी घटना के बारे मे पूछा जा सकता है। इससे आपको पहले और बाद की घटनाओं की जानकारी होगी तो आप आसानी से उस प्रश्न का उत्तर दे सकेगें।

सुबह के समय का सदुपयोग करे :

अभ्यर्थी को प्रतिदिन सुबह 4 या 4:30 बजे के बीच मे ही उठ जाना चाहिये। और सभी क्रियाओं से वृत्त होकर व्यायाम करने के बाद उस विषय पर सबसे ज्यादा दो जो विषय आपको सबसे कठिन लगता है। क्योंकि सुबह के वक्त हमारा दिमाग सबसे अच्छा कार्य करता है और पढ़ाई करने मे मन भी लगता है। इससे आपको तैयारी करने मे सहायता मिलेगी।

हमेशा सकारात्मक रहे :

यदि आप हर समय सकारात्मक रहते है तो इसका सकारात्मक प्रभाव हमारे दिमाग और मन पर पढ़ता है। इससे हमारी सोचने और समझने की क्षमता विकसित होती है। इसलिये कोशिश करे की कोई भी गलत विचार या नकारात्मक विचार हमारे मन मे नही आने चाहिये इसका बहुत ज्यादा फायदा होता है

पहले से ही तैयारी करे :

यदि आपने सेना मे जाने का मन बना ही लिया है तो एक बात का ध्यान रखना चाहिये की लिखित परीक्षा की तैयारी हर समय करते रहना चाहिये। क्योंकि ज्यादातर युवा फिजिकल मे पास होने के बाद ही लिखित परीक्षा की तैयारी शुरू करते है । और 1 या 2 महीने मे भी पूरी तैयारी नही कर पाते इससे उनका चयनित होने का मौका कम हो जाता है।

इसलिये आप लिखित परीक्षा की तैयारी पहले से ही करे इससे आपको यह फायदा होगा की आपकी सभी विषयों की तैयारी पूरी तरह से हो जाएगी। और आपको जो फिजिकल पास होने के बाद परीक्षा का समय मिलेगा उसमे केवल रिविजन करना होगा और मन पर ज्यादा भार भी नही होगा।

जो युवा सेना मे चयनित होते है वो पहले से ही लिखित परीक्षा की तैयारी करते है।

छोटी कक्षा की किताब भी पढ़े :

कक्षा चौथी से लेकर कक्षा 8वी तक की किताबो को भी पढे। इससे आपको बहुत हि ज्यादा लाभ होगा क्योकी परीक्षा का पैटर्न इन्ही कक्षाओ पर आधारित होता है और तैयारी करने मे आसानी होती है।

पुराने पेपर्स को भी देखे :

पुराने पेपर को ज़रूर पढ़े इससे आपको यह अनुभव हो जाता है कि परीक्षा मे किस तरह के प्रश्न पूछे जाते और बाकी प्रश्नों के बीच क्या अंतर होता है। तो उसके आधार पर ही तैयारी कर सकते है। पुराने पेपर हमे तैयारी करने मे सहायता प्रदान करते है।

अंग्रेजी को ज्यादा समय दे :

सेना मे जाने वाले सबसे ज्यादा युवा हिन्दी मीडियम से होते है। क्योंकि अंग्रेजी पर हम उतना ज्यादा ध्यान नही देते इसलिये इस क्लर्क के अभ्यर्थीयो को इस विषय पर ज्यादा ध्यान देना चाहिये। क्योंकि अंग्रेजी Part-II होती है और इससे 25 प्रश्न पूछे जाते है जो 100 नंबर के होते है। इसलिये यदि इसकी तैयारी अच्छे से हो गयी तो आप अच्छे नंबर परीक्षा मे प्राप्त कर सकते है और फाइनल मेरिट के अपना स्थान बना सकते है।

Leave a Comment